निरंजन केशव प्रिंस ने जरूरतमंद के बीच किया कंबल का वितरण

जहानाबाद:- आज युवा जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस के द्वारा नगर परिषद जहानाबाद के वार्ड नंबर 27,28 एरकी के जरूरतमंद परिवार के बीच कंबल का वितरण किया, प्रिंस ने वहां निवास कर रहे सैंकड़ो महादलित जरूरतमंद परिवार के बीच कंबल का वितरण किया एवं प्रिंस ने बताया की जरूरतमंद के सेवा ही परमात्मा की सच्ची सेवा है,सेवा भाव के जरिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के साथ ही आम लोगों को भी उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। असल में सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक बनता है। जब हम एक-दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं तब आपसी द्वेष की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है और हम सभी मिलकर कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हैं। सेवा से बड़ा कोई परोपकार इस विश्व में नहीं है, जिसे मानव सहजता से अपने जीवन में अंगीकार कर सकता है। सेवा भाव और भाईचारे की भावना ही समग्र और सतत विकास की आधारभूत शर्तें हैं। एरकी के सैकड़ों लाभार्थी परिवारों ने निरंजन केशव प्रिंस के इस सेवा भाव का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया। उनके अनुसार प्रिंस जी, पिछले कई सालों से उनके बीच सक्रिय हैं और लगातार मदद करते आ रहे हैं।कंबल वितरण के दौरान मुच्छू रविदास, अभीषेक,पंकज राकेश, धीरज जी सहित कई लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button