बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित गया जी बांध थीम की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल करे भारत सरकार-कांग्रेस

GAYA:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुशार आज दिनांक 03 जनवरी 2023 को स्थानीय विष्णुपद मंदिर के समीप देव घाट स्थित गया जी बांध के समीप कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता एवम् गया के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर भारत सरकार से गया जी बांध थीम को गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल करने की मांग किया है।
इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, दामोदर गोस्वामी, युगल किशोर सिंह, शशिकांत सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, मो समद, असरफ इमाम, दिपुलाल भईया, विद्या शर्मा, आदि ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार बिहार जैसे पौराणिक, गौरवशाली इतिहास रखने वाला, लोकतंत्र की जननी कहे जाने वाले, सभी आंदोलनों की भूमि वाले राज्य की झांकी विगत साथ वर्षो से रिजेक्ट कर राज्य की 12करोड़ जनता को अनदेखी करने एवम् बिहार की स्मिता से खेलवाड़ करने का काम कर रही है।

नेताओ ने कहा की गया जी बांध थीम पर आधारित झांकी में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर, सीताकुंड मंदिर, अंतःसलीला फल्गु नदी के साथ, साथ मोक्ष की धरती की विस्तृत विवरण है।
नेताओ ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से बिहार सरकार द्वारा गया जी बांध थीम पर आधारित भेजे गए झांकी पर पुनः विचार करते हुए , गणतंत्र दिवस 2023 की झांकी में शामिल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button