कोचैसा समाज ने आपसी एकता व सौहार्द्र का बिगुल फूंका, पार्टी को नहीं कोचैसा प्रत्याशी को जिताएंगे नूरसराय

नालंदा जिला के प्रखंड मुख्यालय नूरसराय के सनसिटी पैलेस में रविवार को बड़ी संख्या में कोचैसा समाज के लोग जुटे। यह के के मिलन समारोह नूरसराय प्रखंड के लिये आयोजित किया गया था, पर पूरे नालंदा जिला से इस समाज के प्रमुख लोगों की भागीदारी रही। समारोह की अध्यक्षता के के परिषद के सुरेन्द्र प्रसाद ने की तथा संचालन विशेश्वर प्रसाद ने किया।

आयोजन में मुख्य भूमिका रामकेश्वर प्रसाद उर्फ़ पप्पू नेता तथा संदीप सुमन ने निभाई।के के परिषद द्वारा आयोजित इस समारोह में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं रोजगार के विषय में आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ आगे बढ़ने पर विचार किया गया। सभा में जोर-शोर से सत्ता मेंराजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की गयी।

यहाँ सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चुनाव में हमें पार्टी को नहीं बल्कि कोचैसा प्रत्याशी को देखना है। जो भी पार्टी समाज को उचित हक देगी और समाज के उम्मीदवार को मौका देगी, पूरा समाज उसी को वोट करेगा और जिताएगा।

इस अवसर पर के के परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रसाद, के के के पुस्तकालय के अध्यक्ष अनील कुमार, सचिव सिद्धेश्वर प्रसाद, महतो बाबा समिति के अध्यक्ष नवल कुमार, रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू नेता, रवि रौशन, श्रवण कुमार सुमन, सुरेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल कुमार, मनीष पटेल, सुधीर पटेल, विनोद प्रसाद आदि ने समारोह को संबोधित किया। समारोह के अंत में हाल-फिलहाल में दिवंगत हुये समाज के व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button