जहानाबाद कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी कहा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता हो समाप्त

जहानाबाद कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी ने कहा लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के साथ दुर्व्यवहार और शर्मनाक भाषा बोलने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की घोर निंदा करते हुये हरिनारायण ने बिधूड़ी की सांसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। हरि नारायण ने कहा कि रमेश बिधूड़ी की यह हरकत बेहद शर्मनाक और और सदन की गरिमा पर कलंक है। लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। बिधूड़ी ने जिस असंसदीय शर्मनाक और नफरत भरी विचारधारा का परिचय दिया है असल मे वही बीजेपी की कुत्सित सोच है।


बीजेपी को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। नफरत की राजनीति का देश की संसद में खुला प्रदर्शन देश के लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। इस घटना से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बीजेपी की घृणित मानसिकता भी खुलकर सामने आ गयी है। देश मे एक ओर राहुल गांधी जैसे नेता जो मुहब्बत की राजनीति करते हैं, प्रधानमंत्री के दोस्त के बारे में बोलने में षड्यंत्र पूर्वक सदस्यता समाप्त कर दी जाती है। वहीं नफरत फैलाने वाले नेताओं की ओछी औऱ निंदनीय हरकतों के बावजूद कारवाई नही होती। हरि नारायण ने कहा कि देश की जनता अब जुमलेबाज और नफ़रत के सौदागरों को पहचान चुकी है। आने वाले विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव में नफरत फैलाने वालों की दुकान बंद हो जायेगी। कांग्रेस देशभर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।’ प्रो सजीब कुमार , प्रो भूषण कुमार सिंह , प्रो योगेंद्र यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो खालिद अंसारी , चंद्रिका प्रसाद मंडल, सरवर सलीम , सुरेश चौधरी , विकास कुमार , शशिकांत शर्मा , रामप्रवेश ठाकुर, नवीन शर्मा, नागेन्द्र कुमार , सुबोध शर्मा, उमर आजाद , मेराज आलम, आबिद मजीद इराकी आदित्य पासवान शंकर चंद्रवंशी धुब केशरी चंदन मिश्रा मनोज पाण्डे रामचंद्र साब सोनी , अंबिका यादव इत्यादि मौजूद।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button