जहानाबाद जिले के हुलासग॑ज में दो दिवसीय योगेश्वर नाथ महोत्सव का भब्य शोभायात्रा का हुआ आगाज।

प्रसिद्ध कलाकार की 23 जनवरी को सा॑स्कृतिक कार्यक्रम में होगी उपस्थिति।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद –जिले के हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय से 6 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम नागार्जुनिक पहाड़ी श्रृंखला के तलहटी में दो दिवसीय श्री योगेश्वर नाथ महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ सोमवार को की गई। शोभा यात्रा जारू -बनबरिया से प्रारंभ होकर सड़क मार्ग से गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के नई बाजार से होते हुए पटना-गया मुख्य मार्ग से होकर हुलासगंज बाजार पहुंचा इसके पश्चात हुलासगंज मठ के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सुसज्जित वाहनों के साथ दोपहिया वाहन पर सवार युवक योगेश्वर नाथ का जय घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा घोसी बाजार होते हुए काको बाजार, जहानाबाद स्टेशन, अरवल मोड , अंबेडकर चौक के रास्ते जिला मुख्यालय से बाहर निकाला।

इसके पश्चात राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 83 से टेहटा बाज़ार, मखदुमपुर बाजार के रास्ते पुनः योगेश्वर नाथ धाम जारु बनवरिया में शोभा यात्रा का समापन हुआ। जगह-जगह पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शोभायात्रा में शामिल होते हुए शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग कर रहे थे।

विभिन्न बाजारों और गांव से गुजरते हुए शोभायात्रा लोगों के लिए आकर्षण के साथ-साथ कौतूहल भी पैदा कर रहा था अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ के जय घोष और योगेश्वर नाथ महोत्सव को लोग अपनी ओर से पूरा समर्थन देते नजर आए। शोभा यात्रा में शामिल युवाओं और श्रद्धालुओं का उत्साह कड़ाके के ठंड के बावजूद कहीं से कम होता नजर नहीं आ रहा था।


शोभा यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल योगेश्वर नाथ धाम ट्रस्ट के सचिव शैलेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मगध के इस ऐतिहासिक धरोहर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए यहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस बार पहली बार हम लोग श्री योगेश्वर नाथ महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं जो अब हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन और पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण के लिए जहां सरकारी स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए था वहां पर वर्षों से उपेक्षा के कारण अभी तक इस स्थल के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा सका है।


कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय योगेश्वर नाथ महोत्सव के पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाला गया है अगले दिन मंगलवार 23 जनवरी को पहाड़ के तलहटी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस महोत्सव का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों के उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार हेरीटेज सोसायटी के महानिदेशक डॉक्टर अनंताशुतोष द्विवेदी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति के लिए यहां आ रहे हैं। इस दौरान आगत अतिथियों के सत्कार के साथ-साथ

योगेश्वर नाथ धाम ट्रस्ट की ओर से भोजन की भी व्यवस्था किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए श्री वत्स बंधु, ब्रजेश कुमार राय, प्रवीण नगीना, अशोक मगही समेत कई बड़े कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने मंच पर उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में श्री योगेश्वर नाथ मंदिर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को आयोजनों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी प्रकार की तैयारी स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से कर रहे हैं। बताया गया कि मंगलवार को 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button