जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी, शिक्षक की भूमिका में नजर आए युवाओं को गणित के साथ साथ समझाया वोट का महत्व

दीपक शर्मा जहानाबाद

जहानाबाद, 24 नवंबर 2023। निर्वाचन सूची में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों का नाम शामिल हो, इसके लिए जहानाबाद जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। इसके मद्देनज़र जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार मुख्यालय स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में बच्चों के बीच पहुँचे। उन्होंने बच्चों से गणित और फिजिक्स विषय के कई सवाल पूछे और सही जबाव मिलने पर कोचिंग संचालक नीतीश कुमार सिन्हा की तारीफ की। कुछ सवालों के हल को उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर जाकर समझाया।

बच्चों से बातचीत के दरम्यान उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में आपके वोट का बहुत महत्व है। आप अपने वोट से राज्य और देश में एक अच्छी सरकार का निर्माण कर सकते हैं। सरकार की नीतियों की आलोचना अथवा सराहना करने के लिए सभी को मतदान में भाग जरूर लेना चाहिए। वैसे सभी लोग अपना वोटर कार्ड बना सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है या अप्रैल 2024 को 18 वर्ष के हो जायेंगे। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व में सभी लोग शरीक हों। ये संदेश अपने घर और अपने वार्ड के लोगों तक पहुंचाएँ।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं। वहाँ, दिनाकं 25-11-2023 शनिवार को एवं 26-11-2023 रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं:

दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या
आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी या
जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी
18 वर्ष की होनी चाहिए
घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button