जहानाबाद बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। इस कड़ी में मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए सात लोगो को पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विधुत अभियंता मो रौशन जमाल के नेतृत्व में छोटकी कल्पा, गरेरियाखंड एवं अरवल मोड़ में मीटर जांच अभियान चलाया गया।
जहाँ बिजली चोरी करते हुए सात लोग पकडे गये। पकडे गये लोगो में बालतिरुपति शर्मा पर 19814 महजबीन खातून पर 95742 मंजू देवी पर 19059 संतोष किशन पर 3015 अरुण कुमार पर 43192 देवेंन्द्र कुमार पर 37701 एवं तापेश्वर कुमार पर 44393 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट