नहर की मरम्मती नहीं होने से सैकड़ों एकड़ फसल की बर्बादी हर साल

पीरो – भोजपुर नगर परिषद के वार्ड न 21 से होकर गुजरने वाली बिहियाँ नहर पिछले 3 साल से लहराबाद और ओझवलियां पुल के समीप बुरी तरह से छत्तीग्रस्त हो गया हैं जिससे आस-पास के गाँव के हजारों किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो रहा हैं,, सिचाई विभाग सिर्फ इसको बांधने के नाम पर बोरी में मिट्टी भरके खानापूर्ति करने का काम पिछले 3 सालों से करती आ रही हैं पिछले 3 सालों से लोग इस समस्या से तंग आ चुके हैं ग्रामीणों का कहना हैं की जल्द से जल्द यहाँ मिट्टी भरके इसका स्थाई हल करें, नहीं तो हम बाध्य होकर आंदोलन करने का काम करेंगे, पिछले 3 सालों हमारी फ़सल बर्बाद हो जा रही हैं और न तो हमें मुआवजा मिल रहा।

न ही नहर की मरम्मती की जा रही, बचरी फाल से ओझवलियां पुल तक नहर पिंड दर्जनों जगह जर्ज़र हो चूका हैं सिचाई विभाग के किसी अधिकारी का इसपर कोई ध्यान ही नहीं हैं इस समस्या से हम तंग आ चुके हैं हम वरीय पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं की हमारी समस्या को प्रथम वरीयता देकर इसका हल कराये,,नहीं तो हमें आंदोलन करने को वाध्य होना पड़ेगा।

किसानों की समस्या को देखने पहुचे जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहाँ की सिचाई विभाग की ये घोर लापरवाही का नतीजा हैं की 3 सालों से दर्जनों गावों के किसान को जानबूझकर परेशानी में डाला जा रहा, सरकार और सिचाई कर्मी तत्काल इसे ठीक करने का काम करें, साथ में 21 के वार्ड पार्षद मंतोष कुमार,बरुण यादव, सन्नी कुमार, दरोगा चौधरी, मनोज, राजू यादव,अवधेश यादव,संतोष,जगनारायण सिंह,अनीश, जय करण सहित दर्जनों किसान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button