जहानाबाद में स्काउट- गाइड का एकदिवसीय स्वच्छता कार्यशालय में स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें की दी गई जानकारी– जिला संगठन आयुक्त।

जहानाबाद से दीपक शर्मा ब्यूरो चीफ

जहानाबाद में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है, जिसपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए मानस विद्यालय वभना के चेयरमैन डॉ नवल किशोर ने कहे की स्वच्छता में स्वस्थ मन का विकास होता है, जिसकी जिम्मेवारी पूर्वक हम सभी को स्वयं करनी चाहिए और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करना है, स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल कर आधे घंटे प्रतिदिन स्वयं के लिए एवं सप्ताह में 1 दिन 2 घंटा समूह बनाकर सार्वजनिक स्थल की साफ- सफाई अवश्य करें, इससे वातावरण स्वच्छ होगा एवं लोग स्वच्छता के प्रति प्रेरित होंगे, इसके साथ ही प्रत्येक महीना हम सभी वृक्ष के एक पौधे अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण स्वच्छ एवं वातावरण सुंदर होगा।


जबकि कार्यशाला का संचालन कर रहे हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि 2 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक सभी संबंधित पंजीकृत विद्यालयों में स्काउट- गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एकल यूज प्लास्टिक का

उपयोग मानव जीवन के लिए हानिकारक है इसके संबंध में प्रधानाध्यापक, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन के सहयोग से विद्यालय में आधे घंटा जागरूकता कार्य चलेगा एवं 6 जनवरी को सामूहिक रूप से पोषक क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थल का चयन कर स्वच्छता का कार्य किया जाएगा जिससे लोगों में प्रेरणा आएगी।
इस अवसर पर प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार और वैष्णवी केसरी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यशाला समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button