जहानाबाद में फुटबॉल फाइनल मैच में पटना ने लक्ष्मी पुर फुटबॉल टीम को 2/1 से हराकर कप्प पर जमाया कब्जा

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के ईक्किल खेल मैदान में रविवार को हुआ फुटबॉल का फाइनल मैच में फिजिक्स वाला पटना की टीम ने आकाश स्पोर्टिंग क्लब लक्ष्मीपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया । यंग एथलेटिक क्लब ईक्किल के तत्वाधान में आयोजित फाइनल मैच में शुरुआती 14वें मिनट मे फिजिक्स वाला पटना के टीम के आशीष खान ने 14वे एवं आसिफ सिद्धकी ने 18 वें मिनट में क्रमशः 1-1 गोल दागकर लक्ष्मीपुर की टीम पर दो गोल से दबाव बना लिया। हाफ चांस के बाद लक्ष्मीपुर टीम के खिलाडी शिवांग ने भी अपने प्रतिद्वंदी टीम मे एक गोल दागकर आधा बोझ हल्का किया। उसके बाद खिलाड़ियों का हौसला बुलंद हुआ। थोड़ी देर बाद उन्होंने दूसरा गोल भी दागा ,किंतु प्रतिपक्ष के जबरदस्त किलाबंदी को भेद नहीं सका। अंततः समय समाप्ति पर पटना फिजिक्स वाला की टीम 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब रही । जिसे निर्णायक मंडल द्वारा विजेता घोषित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम सिह एवं फिजिक्स वाला पटना के निदेशक मंडल के परिमल नंदन, रणविजय कुमार, संतन कुमार ने रनर एवं बिनर दोनों टीमों के खिलाड़ी को कप प्रदान किया। इसके पूर्व पटना के फिजिक्स वाला बाजीराव टीम के कप्तान आशीस खान को मैन ऑफ द मैच एवं आकाश स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी शिवांग को मैन ऑफ द सीरीज घोषित कर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर आगत अतिथि ने कहा कि यंग एथलेटिक क्लब ईकिल ने राज्य स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर अपनी अमिट पहचान बनाई है ।इसके लिए आयोजक मंडल धन्यवाद के पात्र है। अतिथि ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में जीत हार नहीं होती बल्कि आपसी प्रेम भाईचारा बढ़ता है। खेल में हार से भी सीखने का मौका मिलता है ।

अतिथि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करते हुए अपने गांव जिला एवं प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। जीप अध्यक्षा ने स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि इस खेल मैदान को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम करेंगे ।खेल मैदान को विकास के लिए वे सतत प्रयास कर रहे हैं। जिला परिषद मद से 5 लाख की राशि जिम के लिए दी गई है।लक्ष्मीपुर टीम मैनेजर सुमित कुमार ने भी खिलाड़ियों को हार से सीख ले सफलता की राह पर आगे बढ़ने का टिप्स दिया।फुटबॉल मैच के आयोजन में यंग एथलेटिक क्लब इक्कील के कृष्णा कांत शर्मा, श्रीकांत शर्मा, बैजनाथ शर्मा, चितरंजन कुमार , चुन्नू शर्मा, आदि लोगों ने प्रमुख भूमिका निभाई। आयोजक मंडली ने बताया कि 20 फरवरी को शुरू हुआ मैच में सुबे के 8 टीम भाग ले रही थी। फाइनल मैच में पहुंची दोनों टीमें 2-2 मैच खेलने के बाद प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचा था।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button