अरवल जिले के पारसी में 15 छात्राएं का निशुल्क नामांकन किया गया ।

ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर जो अरवल जिला के परासी पंचायत में स्थित है के संस्थापक संकेश कुमार ने अरवल जिले के सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्तों को मजबूत करता है एक यही त्यौहार है जो एक भाई-बहन आपस में कितना भी मनमुटाव या दूरियां हो जाती है लेकिन रक्षाबंधन के दिन सभी भाई-बहन सारे गिले शिकवे भूलकर यह त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं और अपने भाई के रक्षा के लिए बहने प्रार्थना करती हैं।और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प होता है। आपको बताते चले की संकेश कुमार के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र के तमाम गरीब और मेघावी छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की सुविधा देने का वादा किया था इसी वादा को निभाते हुए अभी तक उनके संस्थान में 15 छात्राओं ने निशुल्क रूप से नामांकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button