ठंड और शीतलहर के कारण 7 जनवरी तक बंद रहेंगे राजधानी पटना के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

PATNA: राज्य में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए राजधानी पटना के डीएम ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक बच्चों के स्कूल को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को कक्षा नर्सरी से आठवीं तक बंद करने का आदेश रविवार को जारी कर दिया। डीएम ने सभी स्कूल संचालकों, प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि स्कूल में आठवीं तक कक्षाओं को संचालित नहीं करें। ठंड में बच्चे बीमार हो सकते हैं।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि, राज्य मेंशीत लहर जैसी स्थिति है, इसीलिए आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आदेश के अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जो स्कूल आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं को स्कूल प्रबंधन अपने मुताबिक संचालित करेंगे।

गौरतलब हो कि,इससे पहले भी ठंड को लेकर डीएम ने 28 से 31 दिंसबर 2022 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने को सभी जिलों के डीएम के नाम पत्र लिखा था जिसमें बढ़ती ठंड को देखते हुए आगामी 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने के लिए समीक्षा बैठक करने को कहा था। इसके बाद अब पटना के डीएम ने ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का यह फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button