घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर अरवल जिला भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा नरेंद्र मोदी का आभार जताया

हर्षित कुमार ब्यूरो चीफ अरबल

भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा रसोई गैस की क़ीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा यह कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला है. उन्होंने कहा यह निर्णय इस बात का परिचायक है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली एनडीए सरकार आम जनमानस की आशाओं, आकांक्षाओं व जरूरत के प्रति कितनी संवेदनशील है. घरों में उपयोग होने वाले सभी लोगों को रसोई गैस पर 200 रुपए की सब्सिडी दी गई है। उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि अब अलग से 200 रुपए और की सब्सिडी का लाभ मिलेगा, मसलन अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 की सब्सिडी मिलेगी। 33 करोड़ लोगों के पास गैस सिलेण्डर के कनेक्शन हैं, जबकि 75 लाख नए कनेक्शन दिए जायेंगे, 7680 करोड़ का खर्च आएगा। इस बेहद ही महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button