जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में मतदाता जागरुकता काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

        कवि कवित्रियों ने प्रस्तुत किये कई मतदाता जागरूकता पर आधारित कविता*

जहानाबाद
नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित मे आज जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पाक्षिक काव्य सम्मेलन मतदाता जागरूकता काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजक संतोष श्रीवास्तव, डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षाविद राजकिशोर शर्मा, अजय कुमार बिलियिन्ट पब्लिक स्कूल, कवित्रिय एवम जिलाध्यक्ष शब्दाक्षर सावित्री सुमन, कलाकार अजय विश्वकर्मा , एससी /एसटी कर्मचारी संघ के सचिव रामजीवन पासवान ने संयुक्त रूप से किया ।


जहानाबाद के को-आँपरेटिव बैक परिसर में मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव आवास पर आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में जुटे कवि शायरों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर कई गीत प्रस्तुत किया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डा वीरेन्द्र कुमार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम ने किया । मंच के सचिव संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया ।


उपस्थित लोगों ने दिवंगत साहित्यकार ,कवि तथा शायर को भी श्रद्धांजलि दिया गया ।जिन लोंगों को श्रद्धांजलि दिया गया ,जिनका जन्म या पुण्य तिथि 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच है। इनमें प्रमुख है जिनके नाम पर फिल्म जगत का सबसे बडा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रति बर्ष दिया जाता है ।

30 अप्रैल को ही उनका जंयती है ।इसी तरह देश के सुप्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्य तिथी 24 अप्रैल है , फिल्म कलाकार एवम निर्देशक सत्यजीत रे का पुण्य तिथी 23 अप्रैल है, गजल के लेखक , मो इकबाल का पुण्य तिथी, फिल्मी दुनिया की सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेत्री ललिता पवार की जयंती पर लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

 आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में  शब्दाक्षर  के जिलाध्यक्ष  सावित्री सुमन  ,प्रसिद्व  मगही  कवि चितरंजन  चैनपुरा ,  विश्वजीत अलबेला ,कलाकार अजय विश्वकर्मा,प्रधानाध्यापक जयप्रकाश  जी   ,  प्रधानाध्यापक  सत्येंद्र  जी प्रस्तुति तथा विचार व्यक्त  किया  ।कार्यक्रम  को लाइव प्रसारण किया गया ।धन्यवाद  ज्ञापन  युवा कवि गौतम  परासर ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button