सामाजिक कार्यकर्ता धीरज शर्मा ने एशिया का सबसे बड़े विश्वविद्यालय बनारस यूनिवर्सिटी गोविंद कुमार(MA) को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

जहानाबाद:- जहानाबाद जिला के रतनी ब्लॉक में ग्राम+पंचायत मुरहारा के किसान परिवार से आने वाले जो मेधावी छात्र क्रांतिकारी गोविन्द कुमार ने एशिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालय बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में M.A(आचार्य) टॉपर होकर दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर शिक्षा जगत में अपने ग्राम,क्षेत्र तथा भूमिहार समाज के गौरव बढ़ाए हैं।

गोविन्द कुमार ने अपने स्वर्ण पदक को पारंपरिक किसानों तथा शहिद हुए रणवीर ऋषियों को समर्पित करते हुए बताए की उन तपस्वियों के कारण हम यहां तक हैं।

उन्होंने विगत 5वर्षों से काशी में शास्त्रार्थ कर कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को लगन पूर्वक परिश्रम की सिख दी तथा अध्ययन को ही सबसे बड़ा तपस्या तथा सामाजिक परिवर्तन के क्रांतिकारी पहल बताया।

आज अपने आवास पर बुलाकर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज शर्मा क्रांतिकारी ने गोविन्द को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। धीरज शर्मा ने बताया कि गोविन्द अपने घर परिवार और अपने जिले का नाम रौशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button