Gaya लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है पहले चरण के लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार-प्रसार तेजी के साथ किया जा रहा है । रविवार को गया शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में गया हम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रूबी कुमारी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें लोकसभा के अलग-अलग क्षेत्र से हम एवं एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए इस मौके पर लोजपा पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष डॉ इंदु देवी कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी की जीत गया की महान जनता की जीत होगी और गया में विकास की रफ्तार तेज होगी । जब मुख्यमंत्री बने थे तो गया में ऐतिहासिक काम हुआ था उसे गया की जनता कभी नहीं भूल सकती है । इस बार मोदी मैजिक सर चढ़कर बोलेगी और जीतन राम मांझी लाखों वोट से जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि एक तरफ मोदी की लोकप्रियता है तो दूसरे तरफ जीतन राम मांझी का किया हुआ काम । दूसरे तरफ जीतन राम मांझी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सांसदों ने गया को लूटने का काम किया है अगर आप लोग हमें अपना मत देते हैं तो हम गया में ऐतिहासिक विकास कर गया को अयोध्या बनाने का काम करेंगे ।