प॑डितपुर निवासी अग्नि पिड़ित परिवार को पूर्व प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि ने दिया राहत सामग्री।

जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डितपुर निवासी जिबू बि॑द के झोपड़ी नूमा घर में बीते शुक्रवार की रात्रि में अचानक आग लगने से घर का सारा समान सहित तीन बकरी तथा तीन बकरी का बच्चा जलकर राख हो गया था।बेघर जिबू बि॑द खुले आसमान में सोने के लिए मजबूर हो गया। परिवार सहित जिबू की जिंदगी में आफत सी आ गई।
वैसे परिस्थिति में जब कोई सुधी लेने वाला नहीं रहा,तो जैसे ही खबर पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार को जानकारी मिली कि, पूर्व प्रमुख ने अग्नि पिड़ित परिवार के पास पहुंचे और जिबू बि॑द को खाने के लिए अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित कुछ नगद राशि देकर सहायता किया।
वही पूर्व प्रमुख सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचन्द कुमार ने आश्चर्य ब्यक्त करते हुए कहा कि जिबू बि॑द के पास न खाने के लिए अनाज बचा,न पहनने के लिए कपड़ा और न बर्तन तथा बकरी भी जल गया,पर॑तु प्रशासन द्वारा अभी तक राहत सामग्री न पहुंचाएं जाने पर काफी नाराजगी जाहिर किया। वही उन्होंने बताया कि प्रशासन के उदासीन रवैया से ग्रामीणों में प्रशासन की प्रती आक्रोश है।
वही उन्होंने बताया जब अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर से मोबाइल से सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल भी बंद पाया ।
वही पिड़ित जिबू बि॑द ने बताया कि घर में कुछ भी नहीं बचा है,खुले आसमान में सोने को मजबूर है, ग्रामीण द्वारा भोजन की व्यवस्था किया गया है।पर॑तु प्रशासन द्वारा अभी तक कोई देखने तक नहीं पहुंच पाया है।
वही पूर्व प्रमुख के साथ समाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ शर्मा,पि॑टु कुमार, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा पा॑डे, रामाश्रय प्रसाद सहित अन्य लोगों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button