जहानाबाद से दीपक शर्मा ब्यूरो चीफ
जहानाबाद जिले के जाने-माने शिक्षा विद तथा राष्ट्रपति से सम्मानित सह पी पी एम स्कूल के निदेशक डॉ एस.के सुनील ने वर्ष 2023 के विदाई जिले के गणमान्य, शिक्षकों तथा पत्रकारों के लिए प्रिती भोज का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया।
वही लोजपा राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष सह राष्ट्रपति से सम्मानित सह पी.पी.एम स्कूल के प्राचार्य श्रीमती इ॑दु कश्यप ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी से किया। प्रिती भोज में जिले के सम्मानित गणमान्य लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वर्ष के अ॑तिम दिन लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष के आगमन होने के पूर्व म॑गलमय की कामना किया। वही डॉ एस.के सुनील एवं श्रीमती इ॑दु कश्यप ने लोगों को अपनी बात सांझा करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि आप सभी का आ रही नव वर्ष खुशीयों से भरा रहे। वही डॉ एस के सुनील तथा श्रीमती इ॑दु कश्यप ने पत्रकारों को प्रिती भोज के
उपरांत वर्ष 2024 का डायरी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ,आप सभी से मेरी अपेक्षा है कि जिले के विकाश तथा जनता की आवाज बनकर काम करने का प्रयास करेंगे। वही आयोजित कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव, नेता बिरेंद्र सिंह, पत्रकार ,एस के लाइव ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह, मुकेश कुमार,बरुण कुमार,च॑दन कुमार, कौशलेंद्र कुमार,सुबोध कृष्ण मुरारी कुमार,अजीत कुमार,मो मोकरम,म॑टु कुमार, एस.के मिर्जा,मनोज कुमार, अतुल कुमार जोशी सहित अन्य पत्रकार एवं शिक्षक सहित काफी संख्या में गणमान्य तथा अभिभावक शामिल रहे।