शकूराबाद चाइल्ड गार्डेन स्कूल के बच्चे बोध गया निकले परिभ्रमण पर।

परिभ्रमण से बच्चों को मानसिक तथा बढ़ती है एतिहासिक ज्ञान-व॑दना

जहानाबाद-से दीपक शर्मा ब्यूरो चीफ

रतनी– शिक्षा के साथ साथ एतिहासिक एवं मानसिक विकास बच्चों को अतिआवश्यक है।केवल स्कूली शिक्षा से बच्चों का विकास संभव नहीं है। बच्चों को मनवहलाव, एतिहासिक ज्ञान तथा मानसिक विकास अतिआवश्यक है।
इसी कड़ी में शकूराबाद के चाइल्ड गार्डेन स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु प्राचार्य व॑दना कुमारी के नेतृत्व में स्कूल के करीब पचास बच्चों को भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोध गया के लिए ले जाया गया।


वही शैक्षणिक परिभ्रमण के उपरांत स्कूल के प्रबंधक प॑कज कुमार ने बताया कि प्रति वर्ष बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु स्कूल की ओर से ले जाकर वहां के प्रकृति बनावट तथा ऐतिहासिक महत्व को बताया एवं जानकारी कराने का प्रयास किया जाता है।


वही उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा के साथ साथ ज्ञानवर्धन हेतु बच्चों को परिभ्रमण अति आवश्यक है। परिभ्रमण से बच्चों को मानसिक, एतिहासिक, तथा उस स्थान के लोगों को रहन सहन की जानकारी प्राप्त होती है। तथा बच्चों में सम्पूर्ण विकास की क्षमता में वृद्धि होती है।
परिभ्रमण में स्कूल के सभी शिक्षक तथा शिक्षिका के साथ साथ बच्चों के अभिभावक में अमित कुमार, मुकेश कुमार,अरुण कुमार भी साथ रहे।
वही प्रबंधक प॑कज कुमार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना किया, तथा बताया भी अगले वर्ष भी बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button