जहानाबाद जिला जज ने कहा कमजोर असहाय निर्धन वंचित वर्गों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का दिलाए लाभ।

दीपक शर्मा जहानाबाद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं डॉक्टर राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के निर्देशानुसार दिनांक 26 नवंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक संविधान दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी प्रखंड , पंचायत ग्राम,स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम पारा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जहानाबाद से होगी जिला जज डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज के वंचित कमजोर असहाय निर्धन वर्गों तक पहुंच बनाकर इसका लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य है, साथ ही लोगों को मौलिक कर्तव्य

का बोध भी कराना है, आज भी समाज के बहुत से गरीब वर्गों को जानकारी के अभाव में लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है, और उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं,इसके लिए जिला, प्रखंड ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम पारा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी कमजोर , असहाय निर्धन वर्गों को दिलाना है,विशेष रूप से संविधान दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 1 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में एक व्यापक विधिक सहायता शिविर कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से प्राधिकार भवन में आयोजित होगा इसमें सरकार की ओर से संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित, कमजोर और असहाय निर्धन वर्गों को लाभ दिलाई जाएगी आम जनों से अनुरोध है इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर जो लोग अभी तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठावें आम जनों के सहायता हेतु पारा विधिक स्वयंसेवक को सभी लोगों से संपर्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है।समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच बनाकर विधिक सहायता के माध्यम सेवा करना ही प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button