बिहार में खुलेआम हत्या कर निर्भीक होकर घूमता है अपराधी:– डॉ कश्यप।

दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉ इंदु कश्यप ने जहानाबाद जिला के सुलमानपुर पंचायत के अंर्तगत ग्राम चातर में केशव शरण शर्मा के सुपुत्र वेंकटेश शर्मा (सरपंच) और मखदुमपुर में भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री सुरेन्द्र मिस्त्री को दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर अपराधी खुलेआम निर्भीक होकर सड़कों पर घूम रहा है। और इस सुशासन की सरकार को गद्दी के लालच में धरातल पर हो रहे हत्याएं से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि पुरे राज्य में आय दिन हत्या कर न

जाने कितनी माताएं बहनें को विधवा कर देती है और सरकार राज्य में दोषसिद्धि दर में फेल हो जाती हैं।
हत्या उपरांत उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। और प्रशासन से मै मांग करती हूं कि जल्द से जल्द दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराकर कठोर सजा दिलाया जाए


अन्यथा अपराधियों का मनोबल और बढ़ता जायेगा। लोजपा जिला अध्यक्ष संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष निरंजन कुमार उर्फ नीरू जी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री पशुपति शर्मा मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button