जहानाबाद से पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने चिराग पासवान की छोड़ी पार्टी-कहा हम लोग माला जपने वाले साधु नहीं हैं

जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार ने चिराग पासवान के पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। जानकारी के मुताबिक, वह नवादा या जहानाबाद से टिकट चाह रहे थे। लेकिन नवादा बीजेपी के पास और जहानाबाद सीट जदयू के खाते में चली गई है।अरुण कुमार ने कहा कि चिराग पासवान यह समझना चाहिए कि हमलोग माला जपने वाले हिमालय के साधु नहीं है। हम जनता के हक की लड़ाई के लिए 40 साल से राजनीति कर रहे हैं। इसलिए मैंने खुद को उनसे अलग कर लिया।इधर, डॉक्टर अरुण कुमार ने रविवार को पटना में अपने घर पर एक मीटिंग बुलाई है। फिर इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि वो जहानाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर बसपा में शामिल होंगे। उन्होंने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि रविवार को सब कुछ सामने होगा। अरुण कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों से मैं पटना में हूं। यहां पर कई लोग मुझसे आकर मिल रहे हैं। वह लोग चुनावी मैदान में उतरने की बात भी कह रहे हैं। इस विषय में हम बाद में निर्णय लेंगे, लेकिन ये तय है कि अब मैं लोजपा (रा) के साथ नहीं हूं।उनसे जब सवाल किया गया की क्या लगता है, आपके साथ चिराग पासवान ने धोखा किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि सब चीज जनता देख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button