रतनी फरीदपुर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर अशर्फी खातून ने जमाया कब्जा।

किरण कुमारी को 8 मत तो अशर्फी खातून को मिला 11 मत

जहानाबाद – बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

रतनी – प्रखंड प्रमुख को लेकर करीब तीन माह से चली आ रही रस्सा कस्सी में आखिर कार आज 28/3‌को पटाक्षेप हो गया। जिसमें अशर्फी खातून ने प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया। उसने किरण कुमारी को 03 मत से हराकर कुर्सी पकड़ी। अशर्फी खातून को 11 मत तो वहीं किरण कुमारी को 08 मत ही प्राप्त हुआ।


यहां यह बता दें कि पूर्व प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी पर तीन बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। तीन माह तक प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए काफी माहौल गहमा गहमी रहा। बीते 7 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोनी कुमारी को कुर्सी गंवानी पड़ी थी। कुर्सी गवाने के उपरांत 28/3 को प्रखंड प्रमुख का चुनाव निर्धारित किया गया था।
इसी कड़ी में अनुम॑डल कार्यालय जहानाबाद में आज 28/3 को प्रखंड प्रमुख का चुनाव अनुम॑डल पदाधिकारी विकास कुमार के उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रमुख पद के लिए अशर्फी खातून तथा किरण कुमारी ने पर्चा दाखिल किया।कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया। जिसमें अशर्फी खातून को 11 मत तथा किरण कुमारी को 08 मत ही प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button