ऐंटरटेनमेंट डेस्क:- शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पठान (Pathaan) को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। फिल्म का गाना बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, तभी से देशभर में इसका विरोध किया जा रहा है।
कुछ ने तो इसस गाने की वजह से शाहरुख को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी। इसी बीच एक और विवाद सामने आया है। अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने इस गाने को उनके गाने से चुराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेशरम रंग उनके सालों पुराने गाने अब के हम बिछड़े.. से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, उन्होंने बिना मेकर्स, फिल्म और गाने का नाम लिए इशारों-इशारों में मूवी के प्रोड्यर्स पर चोरी का आरोप लगाया है। इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/reel/CmoyPmKDuWA/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो शेयर कर किया सज्जाद अली ने खुलासा
पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो वह बोल रहे हैं, वह एक अपकनिंग फिल्म का गाना सुन रहे है। इस गाने को सुनते ही उन्हें अपना एक पुराना गाना याद आ गया, जिसे उन्होंने सालों पहले गाया था। हालांकि, सज्जाद ने बेशरम गाने का नाम नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स पठान के गाने की ओर ही इशारा कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इंडियन पाकिस्तानी गाने चुराते है और उन्हें क्रेडिट तक देना जरूरी नहीं समझते। एक अन्य ने लिखा- ये गाना तो बेशरम रंग जैसा ही लग रहा है। हालांकि, कईयों का कहना है कि सज्जाद अली का गाना अह के हम बिछड़े और पठान का गाना बेशरम रंग अलग-अलग है। ये बिल्कुल भी चुराया हुआ नहीं लग रहा है।
CBFC ने गाने में बदलाव की दी सलाह
आपको बता दें कि पठान के गाने पर बढ़ते विवाद को देखते हुए हाल ही में सीबीएफसी ने फिल्म मेकर्स को इसमें बदलाव करने की सलाह दी थी। हालांकि, बदलाव करने को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया था। आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज रही है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। वह आखिरी बार 2028 में फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। पठान के अलावा वह फिल्म जवान और डंकी में भी दिखाई देंगे। यह दोनों फिल्में भी इसी साल रिलीज होगी।