जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद के निजी होटल में भूमिहार ब्राम्हण एकता मंच के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक श्री आशुतोष कुमार जी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जहानाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा किए। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने समाज के हक हकूक की लड़ाई लड़ते आए हैं और और यह आगे भी जारी रहेगा। जिस तरह जहानाबाद में एनडीए गठबंधन ने मेरे समाज को ठगने का काम किया है उससे क्षेत्र में लोगों के बीच काफी रोष है। जिस तरह बिहार के अन्य सीट जैसे- पाटलीपुत्र, वैशाली, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज और मोतिहारी से आज हमारे समाज की दावेदारी हीं खत्म कर दी गई है उस तरह जहानाबाद को बनने नहीं देगें।
उन्होंने कहा कि जब से एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है तब से मेरे पास क्षेत्र के हजारों लोगों ने चुनाव लड़ने को लेकर फोन किया है और तन मन धन से समर्थन करने का वादा किया है। वर्तमान सांसद से लोगों में काफी नाराजगी है और सामान्य वर्ग के साथ साथ पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के लोग भी काफी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
श्री आशुतोष कुमार ने कहा कि हम किसी को हराने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हम जनता के लिए लड़ रहे हैं। जहानाबाद के लोगों की आवाज संसद तक पहुंचाएंगे और इस क्षेत्र के विकास के लिए हर स्तर पर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि कल से क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए उनके बीच जाऊंगा और जल्द हीं नामांकन की तारीख की आप सभी के बीच साझा करूँगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश सिंह टुन्ना जी ने मीडिया को बताया की राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आशुतोष कुमार जी को जहानाबाद चुनाव लड़ने में मदद करेंगे और इन्हें भारी बहुमत से चुनाव जीताकर संसद में भेजेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मेनका रमण ने बताया की आशुतोष कुमार बिहार के युवाओं की आवाज़ हैं इनकी जीत बिहार के युवाओं की जीत होगी।
इस मौके पर सोनू शंकर, गौतम कुमार, कलामुद्दीन, पुष्कर नारायण, बाल्मीकि शर्मा राहुल विनायक, दीप रंजन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।