अपराधी के पास से मोबाइल एवं बाइक बरामद। हिलसा नालंदा 21 जून बुधवार की रात्रि में हिलसा थरथरी पथ के लालसे बिगहा मोड़ के पास छापामारी के दौरान पुलिस ने हथियार एवं जीवित कारतूस के साथ बाइक सवार एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा।
बाइक पर सवार दोनों अपराधी पुलिस को देखते ही गोलियां चलाते हुए भागने लगे। गोलीबारी से अपने आप को बचाते हुए पुलिस ने बाइक पर सवार एक अपराधी को खरीद कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया है। हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इलाके में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सघन छापामारी अभियान चला रही है।
इसी क्रम में सूचना के आधार पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम में हिलसा के थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, विरेन्द्र चौधरी समेत कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। डीएसपी श्री प्रसाद ने बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधी हिलसा प्रखंड के उगन बिगहा गांव के नागेंद्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ कर रही है।