रतनी प्रखंड। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार लगातार कड़े प्रयास कर रही है। लेकिन राज्य में कुछ टीचरों ने शिक्षा व्यवस्था को चूना लगाने की ठान रखी है। जहानाबाद जिल में रतनी प्रखंड से एक खबर सामने आई है, जहां एक महिला शिक्षकों का शिक्षा की बजाय सोशल मीडिया पर पूरा फोकस है और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई छोड़कर कंटेंट क्रिएटर बनना चाह रही हैं। जानकारी मिली है कि रतनी प्रखंड क्षेत्र के वीरू बिगहा गांव के सरकारी स्कूल में तैनात एक महिला शिक्षिकाएं ऑन ड्यूटी रील्स बनाने में व्यस्त रहती हैं।
बच्चों को करना पड़ता है लाइक और सब्सक्राइब
सरकारी स्कूल की महिला टीचरों को सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वे विद्यालय में आने के बाद बच्चों को पढ़ाने की जगह रील्स बनाने में लग जाती हैं। चाहे बारिश का मौसम क्यों ना हो, वे उसमें भी डांस करती हैं, रील्स बनाती हैं और फिर उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल करती हैं। इतना ही नहीं ये टीचर स्कूल के बच्चों से कहती है कि हमारे इंस्टाग्राम को लाइक और सब्सक्राइब करो। बच्चों का कहना है कि अगर कोई छात्र ये करने से मना करता है तो उसकी पिटाई होती है।