रतनी प्रखंड शकुराबाद थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में मोरहर नदी से बालू का अवैध खनन जारी है, जिससे बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं अवैध खनन के इस खेल में सरकारी खजाना को हर महीने लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है।
अवैध खनन रोकने के लिए,खनन पदाधिकारी द्वारा वादा तो किया जाता है, परंतु वायदे कर सरकारी नियम कायदे का माख़ौल उड़ाया जा रहा है। खनन माफिया की मनमानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है बालू ओवरलोड कर ढुलाई हो रही है।
जिले में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर विभिन्न नदियों से अवैध खनन कर काला कारोबार किया जा रहा है। यह सब दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में हो रहा है। पूरे खेल की खबर उच्चधिकारियों को लगने पर कभी कभी खनन विभाग के अधिकारियों की नींद खुलती है ओर दिखाने के लिए दो चार बालू लोड गाड़ियों को पकड़ कर खानापूर्ति कर दी जाती है।
नदियों में रोज लाखों रूपये के बालू का अवैध खनन खुलेआम चल रहा है। अब ऐसे में खनन विभाग को खबर नहीं हो यह पचने वाली बात नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है।