जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 39 लोगों को उनका मोबाइल लौटाया। अपने कार्यालय में सभी को बुलाकर उनका खोया हुआ फोन वापस किया। इस दौरान मीडिया से कहा कि इन सभी फोन को साइबर थाना की मदद से बरामद किया गया।
इसके बाद टीम ने ही इसके असली मालिक से संपर्क किया उसकी पुष्टि भी की। आज सब प्रकिया होने के बाद उनको फोन दे दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बरामद किए गए ऐसे फोन जिनका संबंध किसी घटना से होता है। उसको कोर्ट के आदेश के बाद ही वापस किया जाता है। इसके अलावा अगर किसी का मोबाइल कहीं गिर जाता है और वह थाना में आवेदन देते है। तो पुलिस इस ऑपरेशन के तहत मोबाइल को बरामद करती है।

वहीं फोन वापस लेने के लिए आए प्रेम कुमार ने बताया कि साल भर पहले मेरा मोबाइल खो गया था। कुछ दिन पहले मुझे अचानक फोन आया कि आपका मोबाइल मिल गया है। आज वह मुझे मिल भी गया बहुत खुश हूं। मुझे विश्वास नहीं था कि मेरा मोबाइल वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस ने अच्छा काम किया।