रतनी – जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोसतमचक निवासी सत्येंद्र नारायण के बीस वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बीते 20 अप्रैल से घर से गायब हैं। शकूराबाद थाना में गुमशुदगी होने की बात को लेकर लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन हेतु गुहार लगाई गई है।
वही सत्येंद्र नारायण ने बताया कि बीते 20 अप्रैल दिन रविवार को सुबह करीब 6 बजे घर से निकला, जो अबतक वापस घर नहीं लौटा, शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन प्रारंभ किया, जहां तक अन्य परिजनों के यहां भी जानकारी ली पर॑तु कही पता नहीं चल पाया।
हालांकि उन्होंने बताया कि बीते 23 अप्रैल को शकूराबाद थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया हूं,
लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने पर काफी चिंतित हूं, तथा किसी अनहोनी श॑का का भय सता रहा है।पुरे परिवार भी काफी चिंतित हैं। वही उन्होंने बताया कि मनीष की की लम्बाई करीब 5 फीट 6 इंच तथा र॑ग गोरा है,जो नीला रंग का लुजर तथा भुरा रंग का शर्ट पहने हुए है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि जिन्हें भी कही दिखाई दे, तो कृपया मो न 9006 244975 , एवं 7260886236 पर सुचित कर सकते हैं।