Tuesday, April 29, 2025

जहानाबाद में सड़क दुघर्टना में चार घायल,सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।

पिकप भान ने मारी टेम्पो में ठोकर,एन एच 33 वाइपास पर हुई घटना

गस्ती कर रहे पुलिस ने दिखाई तत्परता,सभी घायलों को लाया सदर अस्पताल।

जहानाबाद –जिले में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने टेम्पो में मार दी ठोकर, फलस्वरूप टेम्पो पर सवार तीन महिला सहित चार घायल हो गए, जिन्हें गस्ती कर रहे पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल लाया।

बताया जाता है कि कि॑जर की ओर से आ रहा टेम्पो को जहानाबाद की ओर से जा रहा पिकअप वैन ने वाइपास के पास तेज रफ्तार होने के कारण टेम्पो में ठोकर मार दिया, फलस्वरूप टेम्पो पर सवार तीन महिला सहित चार घायल हो गया।गलिमत रहा कि मौके पर गस्त कर रही नगर थाना की पुलिस की नजर पड़ी, और पुलिस ने तत्परता दिखाई और तत्काल चारों घायलों को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।


ही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गस्ती के क्रम में ही देखा कि पिकअप वैन ने आ रहा टेम्पो में ठोकर मार दिया फलस्वरूप टेम्पो पर सवार चार लोग घायल हो गए, जिसे तत्काल सदर अस्पताल लाया। वही उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को जप्त कर थाना लाया गया है।
वही उन्होंने बताया कि घायलों में तीन महिला नगर थाना क्षेत्र के नया टोला तथा एक परसबिगहा थाना क्षेत्र ग्राम लरसा निवासी बताया गया है।
वही घायल लरसा निवासी इबरार ने बताया कि मेरे भाई जहांगीर दवा लेने हेतु जहानाबाद टेम्पो से जा रहे थे कि अचानक वाइपास के पास पिकअप वैन ने ठोकर मार दिया, जिससे घायल हो गए, सुचना मिलते ही अस्पताल पहुचा हूं।

वही मिली जानकारी के अनुसार तीनो घायल महिला नगर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी सुइयां देवी,बेबी देवी तथा बैजन्ती देवी बताई गई है।सभी का इलाज जारी है,जो ख़तरे से बाहर बताया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles