प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का लिए युवाओ का सुनहरा अवसर-प्रमोद
श्री विद्या अध्ययन लाइब्रेरी का बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद च॑द्रव॑शी ने किया उद्घाटन।
जहानाबाद – जिले में युवा वर्ग के लिए सरकारी सेवा की तैयारी का सुनहरा अवसर मिलेगा। दारोगा या अन्य सेवा में जानें के इच्छुक युवा वर्ग के लिए वरदान साबित होगा।यह बातें आज शनिवार को जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के गया पटना मेन रोड स्थित मलहचक मोड़ के पास श्री विद्या अध्ययन लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद सदस्य माननीय प्रमोद च॑द्रव॑शी ने कहा।
उन्होंने कहा इस स॑स्था के स॑स्थापक को सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने लाइब्रेरी के माध्यम से युवा वर्ग, जो सरकारी सेवा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका देने का कार्य किया है, वाकई काबिले तारीफ है।लाइब्रेरी में प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई है। खासकर मै स॑स्थापक से अपील करुंगा, वैसे बच्चे जो गरीब परिवार से आते हैं, तथा स॑साधन के अभाव में पिछे रह जाता है, उन्हें अपनी इस लाइब्रेरी में जरुर मौका देने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि स॑स्थापक द्वारा कहा गया है कि इस लाइब्रेरी के अध्ययन के उपरांत दारोगा में जो सलेक्ट होगा, उसे सम्मानित किया जाएगा।

वही श्री विद्या अध्ययन लाइब्रेरी के स॑स्थापक कौशल कुमार ने बताया कि यह दुसरी लाइब्रेरी का आज उद्घाटन किया गया है,पहला के॑द्र
इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे कम्प्यूटर,सभी तरह के प्रतियोगी किताबें, पेयजल,ऐ सी बैगे्रह।
वही उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में 108 सीटें उपलब्ध है, तथा गरीब परिवार को बच्चों के लिए भी सुरक्षित सीट की ब्यवस्था है। वही उन्होंने बताया कि खासकर जो युवा दारोगा के लिए सलेक्ट होगा,उसे सम्मानित किया जाएगा।
वही युवाओं में लाइब्रेरी की उद्घाटन होने से काफी खुशी देखी गई।