Tuesday, April 29, 2025

जहानाबाद में हम पार्टी का कार्यालय का म॑त्री ने किया उद्घाटन।

पार्टी कार्यालय उद्घाटन में हम नेता चुन्नु शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

जहानाबाद – बिहार विधानसभा का चुनाव का ज्यों ज्यों समय नजदीक आ रहा है,सभी पार्टी अपनी मजबूती के लिए ज़िले मे उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास जारी कर दिया है।
इसी कड़ी में आज जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के पुरानी न्यायालय के पास हम पार्टी ने कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने फीता काट कर किया।


वही कार्यालय उद्घाटन उपरांत मिडिया से मुखातिब हुए कहा कि कार्यक्रताओं के लिए उपयुक्त जगह होना बहुत जरूरी था। उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि वैसे हमलोग जहानाबाद के तीनों सीट पर एन डी ए की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हम पार्टी के उमिदवारी पर कहा कि हमलोग आपस में बैठ कर सीटों के सहमति बनाने की कोशिश किया जाएगा, वैसे जहानाबाद के लिए अपना दावेदारी पेश किया जाएगा। लेकिन सभी एन डी ए की घटक दलों में सहमति के अनुसार ही चुनाव लड़ा जाएगा,ताकी एन डी ए काफी सीट हासिल कर सकें।
कार्यालय उद्घाटन समारोह में जहानाबाद के भावी उमिदवार सह राष्ट्रीय सचिव रितेश उर्फ चुन्नु शर्मा, प्रदेश सचिव पम्पी शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष धिरे॑द्र कुमार च॑द्रव॑शी , रामनिवास शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यक्रता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles