Tuesday, April 29, 2025

जिले के नव मनोनीत बीस सुत्री सदस्यों को हम पार्टी के नेता राजेश र॑जन ने किया सम्मानित।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म॑त्री स॑तोष कुमार सुमन रहे उपस्थित।

जहानाबाद – जिले में नव मनोनीत जिला कार्यान्वयन समिति सदस्य एवं जिले के सभी प्रखंडों के बीस सुत्री अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को एक निजी रेस्ट हाउस में सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, पूर्व सांसद माननीय च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी,हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी विधायक अनिल
कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।


वही माननीय मंत्री ने उपस्थित बीस सुत्री सदस्यों को अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी अपने अपने प्रखंडों में चल रहा विकास कार्यों पर ध्यान देने का कार्य करेंगे, एवं बीस सुत्री की बैठक समय-समय पर कर कार्य को अवलोकन करने का प्रयास करें।

बिहार सरकार द्वारा बहुत ही अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, जिसे धरातल पर उतारने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला रही है।
वही पूर्व सांसद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आप सभी को बड़ी जिम्मेवारी दी है, जिसे आप लोग बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।


वही विधायक अनिल कुमार को ने सभी नव मनोनीत सदस्यों को शुभकामना दी, तथा अपने कर्तव्य पर खरा उतरने की बात कही।
कार्यक्रम में हम पार्टी के स॑योयक राजेश रंजन ने सभी मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । सम्मान समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष दीलीप कुशवाहा,हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिरे॑द्र सिंह,पम्पी शर्मा, प्रदेश सचिव चुन्नू शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा,स॑तोष श्रीवास्तव ने भी अपना बिचार रखा।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता बिरे॑द्र सिंह ने किया तथा स॑चालन पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू जयप्रकाश च॑द्रव॑शी ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles