आग लगने से मची अफरातफरी,, मौके पर अग्निशमन आग पर काबू पाने का प्रयास जारी।
जहानाबाद – जिले में उस वक्त खलबली मच गई,जब जहानाबाद -गया मेन रोड के बतिसभवरिया के पास लगी गुमटी में अचानक आग की लपट से आधा दर्जन से ज्यादा झोपड़ी एवं गुमटी धु धु कर जलने लगी। भयंकर लगी आग से कोहराम मच गया, तथा देखते देखते आग की लपट फैलने लगी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अग्नि शमन पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

बताया जाता है कि बतिसभवरिया के पास दर्जनों झोपड़ी एवं गुमटी स्थित है। वही मिली जानकारी के अनुसार एक गुमटी में गैस रिफिलिंग का कार्य किया बेधड़क जारी है, फलस्वरूप गैस सिलेंडर के क्रम में अचानक आग लग गई, जिससे कई झोपड़ी एवं गुमटी आग के चपेट में
आ गया, और लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया। वही तीन लोगों की घायल होने की बात कही जा रही है, परंतु आधिकारिक एक की पुष्टि हुई है। वही आग पर काबू पाने हेतु दो बड़ी तथा दो छोटी गाड़ी आग पर काबू पाने हेतु मशक्कत कर रही है।
आग करीब दोपहर के करीब दो बजे की बताई गई है।
वही घायल में विश्वनाथ प्रसाद उम्र करीब 60 वर्ष का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है।