जहानाबाद –जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भारी लुट मची हुई है। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं केवल कागजों पर ही सीमट कर रह गया है।
इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं जल जीवन हरियाली के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाई गई वृक्षारोपण योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है।

इसी प्रकार का मामला नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनवाॅ में वृक्षारोपण योजना में फर्जी निकासी कर लेने की बात कही गई है।
ग्रामीण सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गोनवाॅ पंचायत अ॑तर्गत ग्राम रसीदपुर में वृक्षारोपण कार्य के नाम पर फर्जी निकासी की बात कही गई है। कार्य स्थल पर बोर्ड तो है लेकिन एक भी बृक्ष दिखाई नहीं पड़ रहा है।बोर्ड में ग्राम रसीदपुर में विनोद कुमार के निजी जमीन पर करीब दो लाख चालीस हजार नौ सौ निनावे रुपए खर्च की योजना है,पर॑तु कार्य स्थल पर एक भी बृक्ष नहीं है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई है।
मामला जो कुछ भी हो लेकिन हकीकत बयां कर रही है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। खासकर मनरेगा योजना में तो लुट की छुट मची है।
