Saturday, April 19, 2025

मनरेगा योजना में फर्जी निकासी का,ग्राम पंचायत सेसम्बा का एक और मामला आया प्रकाश में।भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर भी जिला प्रशासन आख़िर मौन क्यों

जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेसम्बा में, मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
के॑द्र सरकार द्वारा गरीबों, दलितों एवं ब॑चितो के लिए मनरेगा योजना चालू किया गया था,ताकी मजदूर वर्ग योजना में काम कर परिवारों को भरण-पोषण कर सकें।यही नहीं मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने, तथा कम से कम 100 दिनों का काम मिल सके, महत्वाकांक्षी योजना बिचौलियों एवं भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गई है। में, मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

इसी कड़ी में रतनी प्रखंड क्षेत्र के इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सेसम्बा में मनरेगा योजना में भारी लूट एवं फर्जी निकासी की बात कही गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में बिचौलियों की बल्ले-बल्ले है, बिना काम,या कुछ हल्का काम कर पैसा निकासी कर लिया जाता है।

वही ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में दरोगा बिगहा। चगोरी पंडितपुर एवं पंचायत के विभिन्न जगहों पर अभी जो भी काम हो रहा है उसे पइन जो ,वह पइन लघु सिंचाई विभाग से खुदाई बीते दो वर्ष पूर्व कराया गया था। पुनः मनरेगा योजना से उसी पइन की उड़ाही तथा पइन के नाम पर फर्जी निकासी किया जा रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि वह पइन करीब 10 फीट गड्ढा है, फिर भी मनरेगा योजना से कार्य कराने की बात कही गई। वही चौंकाने वाली बात सामने आई कि कार्य का कोई बोर्ड भी नहीं उपलब्ध है, जबकि कार्य के पूर्व ही योजना का नाम सहित,बोर्ड लगाना अति अनिवार्य है। पंचायत सेसम्बा में मनरेगा योजना में भारी लूट एवं फर्जी निकासी की बात कही गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में बिचौलियों की बल्ले-बल्ले है, बिना काम,या कुछ हल्का काम कर पैसा निकासी कर लिया जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles