Saturday, April 19, 2025

जहानाबाद में शिक्षक ने किया आत्महत्या, परिजनों में मचा चित्कार। मौके पर पहुंची पुलिस, आत्महत्या के कारण का पता नहीं।

जहानाबाद –जिले से एक बड़ी ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक बी पी एस सी शिक्षक की शव बंद घर में पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम करौता निवासी अभिषेक कुमार शिक्षक जो जहानाबाद के गांधी मैदान के पास खेल भवन के पिछे किराया का मकान में रहता था, जो आज सुबह में ब॑द कमरे में आत्महत्या कर ली।


बताया जाता है कि सुबह करीब दो बजे शिक्षक पत्नी से पानी पिकर दुसरे रुम सोने चला गया, सबेरे जब पत्नी घर साफ करने गई तो आंख दृश्य देख फटी की फटी रह गई। दृश्य देख चिल्ला उठी तो और लोग आएं तो देखा कि शिक्षक मृत पड़ें हुए हैं।


वही मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक परसबिगहा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम गोनवाॅ में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन शिक्षा विभाग आॅफिस में ही डिप्युटी लगा रखा था, फलस्वरूप त॑ग आकर आत्महत्या कर ली।


लेकिन आत्महत्या करने का और क्या मामला है, जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वही सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक काफी क़र्ज़ में डुबे रहने के कारण भी बताया जाता है।और परिजनों से अलग जहानाबाद में किराए के मकान में रह रहा था।


मामला जो कुछ भी हो, फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लाया। वही परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
वही पुलिस आत्महत्या का कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles