जहानाबाद में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां एक ही योजना के नाम पर तीन बार फर्जी तरीके से राशि निकालकर बंदरबांट करने का संगीन मामला प्रकाश में आया है. मामला रतनी प्रखंड के सेसम्बा पंचायत का है
जहानाबाद: जहानाबाद में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां एक ही योजना के नाम पर तीन बार फर्जी तरीके से राशि निकालकर बंदरबांट करने का संगीन मामला प्रकाश में आया है. मामला रतनी प्रखंड के सेसम्बा पांचका का फिलहाल इस मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ- साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है.
एक ही योजना पर 3 बार पैसे की निकासी
ग्रामीणों ने बताया कि एक पइन के उड़ाई के नाम पर पहले लघु सिंचाई विभाग से योजना के नाम पर काम कराया गया, बाद में मनरेगा योजना से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बार फर्जी ढंग से पैसे की निकासी कर ली गई है. जबकि सच्चाई यह है कि इस योजना को कुछ ही माह पहले ही लघु सिंचाई विभाग से सरकार के सात निश्चय योजना के तहत जनजीवन हरियाली के नाम पर पूरा किया गया था.
वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी, एवं उप विकास आयुक्त से जब बात किया गया कहां गया इस मामले को जांच कराया जाएगा