Saturday, April 19, 2025

जहानाबाद जिले में ट्रांसफॉर्मर के नीचे सज रही हैं दुकानें मौत को दे रही दावत, जिम्मेवार बने हैं अंजान

जहानाबाद जिले में इन दिनों शहर के अन्य जगहों में ट्रांसफॉर्मर के नीचे जानलेवा जोखिम को नजरअंदाज कर चाय, नाश्ता सहित अन्य तरह की दुकानें संचालित हो रही हैं। ट्रांसफार्मर से कम से कम 3 मीटर दूरी रखने की हिदायत बेअसर साबित हो रही है। बिजली विभाग के द्वारा शहरों में जहां भी ट्रांसफार्मर लगाया गया है, उन जगहों का अतिक्रमण कर ये दुकानें खुलेआम चल रही हैं।

ऐसे दुकानों पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। जो बड़े हादसे को आमंत्रण देता रहता है। लापरवाह बने हुए हैं। इस पर ना तो बिजली विभाग के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही निगम के अधिकारी अतिक्रमण को हटाने में रूचि ले रहे हैं।

Next Bharat टीम मंगलवार को जिले में कई जगहों की पड़ताल की तो चौकाने वाली सच्चाई सामने आई। इसमें खास यह कि जहां भी ट्रांसफार्मर लगाया गया है, वैसे जगहों पर लोग अतिक्रमण कर विभिन्न तरह की दुकानें चला रहे हैं, जो कभी भी खतरनाक हो सकता है। इसमें जिला मुख्यालय मलहचक मोड के समीप एवं विभिन्न जगहों पर दुकानें खोली गई हैं। जहां हमेशा लोगों की भीड़ ट्रांसफार्मर के नीचे ही लगी रहती है। और भी जगहों पर ऐसी ही स्थिति दिखी।

कानूनी कार्रवाई होगी : अभियंता ^जहां भी इस तरह का हाल है वहां की तस्वीर और लोकेशन भेजिए। इसके लिए हम पत्राचार करते हैं और सारे जगहों से दुकानों को प्रशासन का सहारा लेकर हटाया जाएगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।-

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles