रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के पी एच सी एवं पी एच सी शकूराबाद में पदस्थापित प्रबधक का मनमानी का खामियाजा स्वास्थ्य कर्मी को भुगतना पड़ रहा है।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार अस्पताल प्रबधक मो —-++++–की मनमानी से स्वास्थ्य कर्मी काफी मर्माहत है। इनके क्रिया कलाप से कर्मीयों में काफी नाराज़गी की बात कही गई है।
वही मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य प्रबंधक अकसरहा अपने डियूटी से गायब रहना, सप्ताह में एक दिन आकर उपस्थिति पंजी में अपना उपस्थिति दर्ज कर लेना उनकी कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
हालांकि स्वास्थ्य कर्मी से जानकारी लेने पर, स्वास्थ्य प्रबंधक के विरुद्ध बोलने में भी हिचकिचाहट महसूस करते हैं।

नाम न छापने के सवाल पर कुछ स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि, स्वास्थ्य प्रबंधक के विरुद्ध बोलना काफी महंगा है। चूंकि जो कर्मी उनके खिलाफ बोला, तो उसे खैर नहीं। वही कर्मी ने बताया कि करीब दो
माह से सप्ताह में एक बार आने के उपरांत पुरा सप्ताह के उपस्थिति पंजी में अपना उपस्थिति दर्ज कर लिया जाता है। वही नहीं पी एच सी के प्रति या कार्य के प्रति काफी लापरवाही बरतना उनकी आदत बन गई है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा कार्य में लापरवाही के कारण अस्पताल की व्यवस्था चरमरा सी गई है।देखना लाजमी होगा कि क्या
जिला सिविल सर्जन इस सम्बंध में स॑ज्ञान लेते हैं या नहीं।