आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।
जहानाबाद – जिले के टेहटा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चासी से हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों टेहटा थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में हथियार बरामदगी एवं विक्रेता को गिरफ्तार किया गया था, जिसे जेल भेजा गया था।पर॑तु हथियार सप्लायर बीते दस वर्षों से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हथियार सप्लायर अभी

घर आया हुआ है, सुचना प्राप्त होते ही टेहटा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चासी में छापामारी के क्रम में , हथियार सप्लायर शिवजी बैठा पिता रामेश्वर बैठा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया इसके बिरुध आर्म्स एक्ट एवं हत्या जैसी कई जघन्य मामले दर्ज हैं। तथा आर्म्स सप्लायर के मामले में और कई बार जेल जा चुका है।
वही उन्होंने बताया कि कहां कहां हथियार सप्लायर किया करता है, विशेष पुछताछ करने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल इससे पुछताछ किया जा रहा है।
पुछताछ के उपरांत जेल भेज दिया जाएगा।