जहानाबाद जिले के झुनाठी गांव में तालाब में डूबने से एक की मौत हो गयी है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला हुआ था लोगों ने अचानक तालाब में देखा
परस बिगहा थाना क्षेत्र झुनाठी गांव में यह हादसा हुआ है. मृतकों की पीयूष कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है.

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल : इस घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि हमें मालूम नहीं था कि नहाने के लिए तालाब चले गए हैं. अचानक यह खबर मिली.
ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.