Sunday, April 20, 2025

शकूराबाद में स्कूली बच्चों के बीच अग्निशमन पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, आग से बचाव की दी जानकारी

शकूराबाद, राजकीय मध्य विद्यालय में को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अग्निशामक कर्मी आनभ एवं सोनू कुमार ने आगलगी की घटना से छात्र-छात्राओं को राहत व बचाव की जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि आगलगी के दौरान धैर्य, व निर्भयता के साथ तत्काल सुलभ संसाधनों से आग पर काबू पाया जा सकता है। वहीं रसोई गैस सिलेन्डर से होने वाली घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिलेन्डर में

आग लगने के बाद उसमें बीस मिनट के बाद पर विस्फोट होता है। इस कीमती बीस मिनट के दौरान उपलब्ध पानी को पूरी ताकत से सिलेन्डर में लगी आग पर बौछार किया जाए एवं हवा से सम्पर्क तोड़ दिया जाए तो आग पर काबू पाया जा सकता है।

तीन मुख्य कारणों में उच्च ताप, हवा व ईंधन जिम्मेवार होते है ।अन्य कारणों से अगलगी की घटना एवं उसमें बरती जाने वाली सतर्कता पर

प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कल-कारखानों, दुकानों, होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अग्नि निरोध निवारण की व्यवस्था रखने , बीड़ी का टुकड़ा नही फेंकने, फूस की झोपड़ी को मिट्टी व गोबर से लेप कर रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब की व्यवस्था, विद्युत तार पर अधिक लोड नही देने आदि जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles