जहानाबाद जिले में एक अज्ञात युवक की लाश सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है. एन एच 33 पर सड़क किनारे से आज की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मिलने की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस संबंध में घोसी थाना इंस्पेक्टर ददन प्रसाद ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई और किन कारण से हुई देखने से मामला सड़क हादसा लगता है
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब सुबह में सड़क किनारे घुमने निकले तब में युवक की लाश दिखाई पड़ी. इसकी सूचना धोसी थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी यह भी मिली है कि इस लाश की पहचान नहीं हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी है कि आखिर यह लाश किस स्थान के व्यक्ति का है, इसकी मौत कैसे हुई.