Saturday, April 19, 2025

शकूराबाद थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने जाता था प्रेमी, गांव वालों ने पकड़ा तो मंदिर में लगे हाथ करवा दी शादी

जहानाबाद के एक गांव में चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को जब प्रेमिका के परिजन ने पकड़ लिया तो लगे हाथ उसकी शादी भी करवा दी गयी. प्रेमिका के परिजन ने फौरन प्रेमी के परिजन से बात की और दोनों की शादी मंदिर में करवा दी. मामला शकूराबाद थाना क्षेत्र के सावन बिगहा गांव की है. इधर, इस बात की जानकारी मिलते ही प्रेमी युगल को देखने आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने कहा कि प्रेमी युगल पिछले कई दिनों से चोरी-छिपे मिल रहे थे. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. इसलिए दोनों की शादी करवा दी गई. हालांकि किसी प्रकार के विवाद की बात सामने नहीं आई है

जानकारी के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला एक युवक सावन बिगहा गांव के एक युवती से प्रेम करता था. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे. इधर, प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके गांव पहुंच गया. जहां दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की सहमति पूछी गयी. युवक-युवती दोनों की रजामंदी के बाद गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरी करा दी गईं. इस दौरान युवक और युवती के परिजन सहित गांव के दर्जनों लोग मौजुद रहें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles