Friday, April 18, 2025

जहानाबाद स्टेशन के पास स्कार्पियो ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, चालक की जमकर पिटाई

जहानाबाद शहर के स्टेशन के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। कृषि विभाग में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं बताया कि वह अपने अधिकारी को पटना ले जाने के लिए कृषि कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन से एक बुजुर्ग टेम्पो पकड़ने के लिए तेजी से निकले और स्कार्पियो से टकरा गए।

टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गए। घटना के बाद भीड़ ने न केवल चालक की पिटाई की बल्कि स्कार्पियो का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। चालक का कहना है कि पुलिस की तत्परता से उनकी जान बच गई।

इस मामले में चालक का कहना है कि वो सड़क पर जा रहा था। उसने हॉर्न भी बजाया था। बुजुर्ग ट्रेन से उतर कर ऑटो पकड़ने के लिए जा रहे थे। गाड़ी से उसे हलका सा धक्का लगा। उसके बाद पब्लिक ने मेरी पिटाई की है। बुजुर्ग को कुछ भी नहीं हुआ है। वो बिल्कुल ठीक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles