Friday, April 18, 2025

जहानाबाद में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद दो शराब तस्कर गिरफ्तार

जहानाबाद शहर के न्यू बायपास पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के खेप बरामद की है दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी झारखंड से शराब तस्कर शराब लेकर जहानाबाद होते हुए पटना के रास्ते समस्तीपुर जाने वाले हैं इसी जानकारी के आधार पर पटना से ए उत्पाद विभाग के टीम एवं जहानाबाद टाउन थाना के पुलिस रेकी करते हुए गाड़ी के पीछा किया बभना न्यू बाईपास पर ट्रक को रोक दिया ट्रक के अंदर जब देखा गया कार्टून भरे भरे थे अलग-अलग ब्रांड के शराब

लदे हुए थे पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है एक कोई पहला मामला नहीं है जहानाबाद न्यू बाईपास से होकर कई एक बार पुलिस को सूचना भी मिलती है सूचना के आधार पर कार्रवाई की

जाती है कुछ दिन पूर्व शकूराबाद एवं कल्प थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के खेप के बरामद किया था पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कब से इन लोग शराब के तस्करी कर रहे हैं शराबबंदी के लगभग 7 से 8 साल होने को है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles