Saturday, April 19, 2025

शकूराबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पूर्व विवाद को लेकर हुई फायरिंग, तथा चली ईंट पत्थर,।

रतनी -शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोबिगहा में पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर दो पक्षों में ईंट पत्थर के साथ साथ फायरिंग होने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोबिगहा में दो पक्षों के बीच काफी पत्थरबाजी हुई, वही चार राउंड फायरिंग होने की बात कही गई है,पर॑तु गोली से कोई हताहत नहीं हुआ है।पत्थरवाजी में तीन बच्ची सहित पांच घायल होने की बात कही गई है। सभी का इलाज शकूराबाद सी एच सी में पुलिस के अभिरक्षा में कराई जा रही है।


हलाकी झगड़ा का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वही घायल उदेश्वर दास ने बताया कि मेरी चाची गेहूं का बोझा बा॑धने जा रही थी कि, गांव के ही कुछ द॑बग लोग रास्ते से जाने को रोक दिया,इसी बात को लेकर तु तु मैं मैं हो गया और झगड़ा में तब्दील हो गया , तो दब॑गो ने हमलोग के घर पर चढ़कर बुरी तरह से मारपीट

किया गया है। जबकि 112 न की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी, फिर भी पुलिस के सामने ही ईंट,पत्थर,लाठी डंडे से मारपीट कर लड़की तक को नहीं छोड़ा और साथ ही साथ चार राउंड फायरिंग करते हुए कई लोगों के साथ मारपीट किया है।

लेकिन पुलिस की अभिरक्षा में घायल तीन लड़की सहित पांच का इलाज हेतु शकूराबाद अस्पताल में लाया गया है। घायलों में स्वीटी कुमारी, आरती कुमारी, शीला कुमारी, जयराम दास एवं उदेश्वर दास शामिल हैं।
वही दुसरे पक्ष का कहना है कि जयराम दास नशे में गाली गलौज करते हुए जा रहा था, जिसे मना करने को लेकर मारपीट हुई है।
वही जयराम दास ने बताया कि पूर्व में भी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।

वही नहीं दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।उसी विवाद को लेकर पुनः मारपीट किया गया है, तथा फायरिंग भी किया गया है।


वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने बताया कि झगड़ा की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles