जहानाबाद जिले के मगध हॉस्पिटल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों की टीम ने एक 55 वर्षीय महिला के पेट से करीब 4 किलो वजनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला। यह जटिल सर्जरी अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में संपन्न हुई।
मरीज शिवानी देवी, उम्र 55 वर्ष, बीते छह महीनों से पेट दर्द और असहजता की समस्या से परेशान थीं। जब उन्होंने चिकित्सकीय परामर्श लिया तो सीटी स्कैन में उनके पेट में एक विशाल ट्यूमर की पुष्टि हुई।
शुरुआत में इसे लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन विधि) तकनीक से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्यूमर के अत्यधिक बड़े आकार के कारण डॉक्टरों को ओपन सर्जरी करनी पड़ी। सर्जरी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब मरीज की स्थिति स्थिर एवं बेहतर है।

डॉ. कुमार ने बताया कि यदि समय रहते इस ट्यूमर की पहचान न होती, तो यह जानलेवा साबित हो सकता था। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के लंबे समय तक बने रहने वाले दर्द, सूजन या असामान्य लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते विशेषज्ञ से सलाह लें।
यह घटना न केवल चिकित्सा क्षेत्र की सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि समय पर की गई जांच और इलाज से गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है।